पन्ना। पन्ना जिले में किरायेदार बन कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने 15 दिनों के लिए अभियान चलाने का फैसला किया है. इस अभियान के तहत सभी मकान मालिकों को अपने घर के रहने वाले किरायेदारों की जानकारी संबंधित थाने के दर्ज करवानी होगी और उनके जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी ली जाएगी.
मकान मालिकों को थाने में देनी होगी किराएदारों की पूरी जानकारी, SP ने शुरू किया अभियान - पन्ना में चोरी की घटनाएं
पन्ना जिले में चोरी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक ने 15 दिनों के लिए अभियान शुरू किया है. जिसमें मकान मालिकों को अपने किरदारों की जानकारी और जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी पुलिस थाने में दर्ज करानी होगी.
![मकान मालिकों को थाने में देनी होगी किराएदारों की पूरी जानकारी, SP ने शुरू किया अभियान Landlords have to lodge tenant information in police station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-07:03:01:1600263181-mp-pan-02-kirayedarabhiyan-pkg-720381-16092020183033-1609f-02527-207.jpg)
मकान मालिकों को पुलिस थाने में दर्ज करानी होगी किरायदारों की जानकारी
एसपी का कहना है कि 15 दिन तक सभी मकान मालिक अपने-अपने किरायेदारों की जानकारी संबंधित थाने में दर्ज करवाएं, ताकि पुलिस के द्वारा आपराधिक और चोरों को चिन्हित किया जा सके. ऐसा करने पर अपराधों में कमी आएगी. यदि मकान मालिक ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.