मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हीरे की हेराफेरी: जमीन मालिक ने खदान लगाने वालों से हड़पा हीरा, पीड़ितों ने पुलिस से लगाई गुहार - पन्ना अपडेट न्यूज

पन्ना में एक बार फिर हीरे की हेराफेरी का मामला सामने आया है. इस बार जमीन मालिक ने खदान लगाने वालों वर्करों से समझौता तोड़ उनका हीरा हड़प लिया. हीरा मांगने पर जमीन मालिक ने पीड़ितों को जान से मारने की धमकी भी दी. इसके पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

diamond rigging
हीरे की हेराफेरी

By

Published : Aug 17, 2021, 8:41 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 9:49 PM IST

पन्ना।गर्भवती महिला और उसके साथियों के साथ हीरे की हेराफेरी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. महिला ने बताया कि हरि यादव से समझौता कर उनकी जमीन पर खदान लगाने की बात हुई थी. समझौते के अनुसार यदि हीरा निकलता है तो 35 प्रतिशत हिस्सा जमीन मालिक रखेगा और बाकी हिस्सा खदान लगाने वालों में बटेगा. जमीन से दो हीरे निकलने के बाद मालिक समझौते से पलट गया और खदान लगाने वालों को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पीड़ितों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

जमीन मालिक ने खदान लगाने वालों से हड़पा हीरा

20 बाई 20 वर्ग फीट में लगाई थी खदान

दरअसल गर्भवती महिला गेंदा बाई कुशवाहा ने अपने भाई जीवन लाल, भाभी विद्या बाई के साथ मिलकर ग्राम सरकोहा के कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में हरि यादव से बातचीत कर उसके पट्टे की जमीन में 20 बाई 20 वर्ग फीट खदान लगाई थी. खदान लगाने की शर्त यह थी कि यदि हीरा मिलेगा तो 35% हिस्सा जमीन मालिक हरि यादव को दिया जाएगा. जिसके बाद लगातार मेहनत करने के बाद लगभग 12 दिन पहले महिला को एक हीरा करीब 5 से 6 कैरेट वजन का मिला.

बक्स्वाहा जंगल बचाने हरित सत्याग्रह होगा शुरू, 26 जून से पांच दिन चलेगा अनशन

जिसे लेकर जमीन मालिक हरि यादव के पास जाकर दिखाया, तो हरि यादव ने हीरा लेकर अपने पास रख लिया. हरि बोला कि तीन-चार दिन बाद इसे हीरा कार्यालय में जमा करेंगे. पांच दिन बाद फिर एक दूसरा हीरा मिला, जो पहले मिले हीरे से छोटा था. इस हीरे को भी सभी ने खेत मालिक हरि यादव के पास ले जाकर उसे दिखाया तो खेत मालिक ने यह हीरा भी अपने पास रख लिया. जब सभी साझेदारों ने जमीन मालिक को दोनों हीरे हीरा कार्यालय में चलकर जमा करने के लिए कहा तो उसने बात को टाल दिया.

खदान लगाने वालों को दी धमकी

परेशान होकर सभी साझेदारों ने हीरा कार्यालय जाकर पूरा मामला बताया जिसके बाद जमीन मालिक ने छोटा हीरा तो दे दिया, लेकिन बड़ा हीरा जमा करने में आनाकानी करता रहा. जब सभी साझेदारों ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की तो जमीन मालिक के साथियों ने महिला और उसके साथियों को जानसे मारने की धमकी दी. घटना के बाद से महिला और उसके साथियों में खौफ का माहौल है. पीड़ित महिला और उनके साथियों ने पुलिस अधीक्षक पन्ना से न्याय की गुहार लगाई है.

हीरा व्यापार पर कोरोना का ग्रहण, पिछले साल के मुकाबले विभाग को मिले कम हीरे

महिला के द्वारा हीरे की हेराफेरी का एक लिखित आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच उपरांत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

- धर्मराज मीणा, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Aug 17, 2021, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details