पन्ना।गर्भवती महिला और उसके साथियों के साथ हीरे की हेराफेरी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. महिला ने बताया कि हरि यादव से समझौता कर उनकी जमीन पर खदान लगाने की बात हुई थी. समझौते के अनुसार यदि हीरा निकलता है तो 35 प्रतिशत हिस्सा जमीन मालिक रखेगा और बाकी हिस्सा खदान लगाने वालों में बटेगा. जमीन से दो हीरे निकलने के बाद मालिक समझौते से पलट गया और खदान लगाने वालों को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पीड़ितों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
20 बाई 20 वर्ग फीट में लगाई थी खदान
दरअसल गर्भवती महिला गेंदा बाई कुशवाहा ने अपने भाई जीवन लाल, भाभी विद्या बाई के साथ मिलकर ग्राम सरकोहा के कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में हरि यादव से बातचीत कर उसके पट्टे की जमीन में 20 बाई 20 वर्ग फीट खदान लगाई थी. खदान लगाने की शर्त यह थी कि यदि हीरा मिलेगा तो 35% हिस्सा जमीन मालिक हरि यादव को दिया जाएगा. जिसके बाद लगातार मेहनत करने के बाद लगभग 12 दिन पहले महिला को एक हीरा करीब 5 से 6 कैरेट वजन का मिला.
बक्स्वाहा जंगल बचाने हरित सत्याग्रह होगा शुरू, 26 जून से पांच दिन चलेगा अनशन
जिसे लेकर जमीन मालिक हरि यादव के पास जाकर दिखाया, तो हरि यादव ने हीरा लेकर अपने पास रख लिया. हरि बोला कि तीन-चार दिन बाद इसे हीरा कार्यालय में जमा करेंगे. पांच दिन बाद फिर एक दूसरा हीरा मिला, जो पहले मिले हीरे से छोटा था. इस हीरे को भी सभी ने खेत मालिक हरि यादव के पास ले जाकर उसे दिखाया तो खेत मालिक ने यह हीरा भी अपने पास रख लिया. जब सभी साझेदारों ने जमीन मालिक को दोनों हीरे हीरा कार्यालय में चलकर जमा करने के लिए कहा तो उसने बात को टाल दिया.