मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Sep 20, 2020, 7:46 AM IST

ETV Bharat / state

आदिवासियों को दिया गया जमीन का अधिकार, श्रम मंत्री ने जताया सीएम शिवराज का आभार

पन्ना जिले में शनिवार को वनाधिकार उत्सव मनाया गया. जिसमें वनभूमि पर रहने वाले कब्जाधारियों को उनकी जमीन का पट्टा श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दिया गया.

Land lease distributed to forest dwellers
वनवासियों को बांटा गया जमीन का पट्टा

पन्ना। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को प्रदेश सरकार सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. इसी के तहत शनिवार को जिले में वनाधिकार उत्सव मनाया गया. जिसमें वनभूमि पर रहने वाले कब्जाधारियों को जमीन का पट्टा बांटा गया. इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रदेश के खनिज व श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम में सभी ने ऑनलाइन तरीके से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन भी सुना.

पन्ना में मनाया गया वनाधिकार महोत्सव

पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय आयोजित इस कार्यक्रम में वनभूमि पर वर्षों से काबिज आदिवासियों को जमीन का पट्टा दिया गया. इस दौरान मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि पट्टे वितरण में पन्ना मध्यप्रदेश में तीसरे नंबर पर है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गरीबों को उनका हक दिलाया है, जो कि कांग्रेस ने नहीं किया. बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आदिवासियों को जब भी पट्टे मिले हैं तो बीजेपी शासन काल में ही मिले हैं.

गौशाला में किया वृक्षारोपण

इससे पहले मंत्री ने छतरपुर-अजयगढ़ बाईपास पर बनी गौशाला में वृक्षारोपण के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान वृक्षारोपण के साथ-साथ बरसीम की बुवाई की गई. साथ ही दानदाताओं द्वारा गायों की सेवा के लिए दान दिया गया. मंत्री ने कहा कि ये जिले के लिए बहुत ही अच्छा काम है. क्योंकि गाय को मां का दर्जा प्राप्त है ऐसे में आवारा घूम रही गायों को आश्रय देना अच्छा काम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details