पन्ना। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को प्रदेश सरकार सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है. इसी के तहत शनिवार को जिले में वनाधिकार उत्सव मनाया गया. जिसमें वनभूमि पर रहने वाले कब्जाधारियों को जमीन का पट्टा बांटा गया. इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रदेश के खनिज व श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम में सभी ने ऑनलाइन तरीके से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन भी सुना.
पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय आयोजित इस कार्यक्रम में वनभूमि पर वर्षों से काबिज आदिवासियों को जमीन का पट्टा दिया गया. इस दौरान मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि पट्टे वितरण में पन्ना मध्यप्रदेश में तीसरे नंबर पर है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गरीबों को उनका हक दिलाया है, जो कि कांग्रेस ने नहीं किया. बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आदिवासियों को जब भी पट्टे मिले हैं तो बीजेपी शासन काल में ही मिले हैं.