मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में जुगाड़ से बनाया बाइक-रिक्शा, फिर दिल्ली से अपने घर पन्ना पहुंचा मजदूर परिवार - panna

लॉकडाउन की वजह से दिल्ली में फंसे पन्ना जिले के लल्लू प्रसाद कुशवाहा ने अपने घर आने के लिए जुगाड़ से अपनी पत्नी के साथ मिलकर बाइक-रिक्शा बनाया, जिसमें उन्होंने अपने परिवार के साथ एक और परिवार को घर पहुंचाने में सहायता की. पढ़िए पूरी खबर....

panna
panna

By

Published : Jun 15, 2020, 3:42 PM IST

पन्ना। कहते हैं कि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है, इस कथन को पन्ना जिले के पवई क्षेत्र के मुडवारी निवासी लल्लू प्रसाद कुशवाहा ने बुंदेलखंडी जुगाड़ के रूप में चरितार्थ कर दिखाया है. लॉकडाउन के कारण दिल्ली में फंसे परिवार को वापस घर लाने के लिए लल्लू प्रासाद ने कुछ ऐसा जुगाड़ किया कि न सिर्फ उनका बल्कि उनके साथ रहने वाले एक और परिवार को भी उसके घर तक पंहुचा दिया.

लॉक डाउन के कारण लल्लू कुशवाहा को अपने परिवार सहित घर लौटने को मजबूर होना पड़ा, तब उसके सामने साधन की समस्या आई, ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी के साथ एक रिक्शा और बाइक को जोड़कर बाइक-रिक्शा बनाना शुरू किया, इसमें उन्हें सफलता भी मिल गई. ऑटो रिक्शा बनने के बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ-साथ एक और परिवार को भी उसमे बैठाकर मंजिल तक पंहुचाया.

लल्लू कुशवाहा ने अपनी पत्नि मीना के सहयोग से देशी जुगाड़ के जरिए बाइक को ही ऑटो रिक्शा का रूप देने के उद्देश्य से कड़ी मेहनत कर की और डिस्कवर बाइक को मोडिफाई किया और उसे रिक्शे का रूप दे दिया. उसके बाद अपने परिवार के 6 सदस्य और अपने साथ दूसरे मजदूर परिवार के 3 सदस्यों को रिक्शा में बैठाकर सफर शुरू कर दिया. लल्लू कुशवाहा के इस जुगाड़ तकनीक को रास्ते मे लोगों ने खूब सराहा और वीडियो बनाकर तारीफ़ भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details