पन्ना।लोग बैंकों में अपनी मेहनत की कमाई इसलिए रखते हैं, ताकि सही वक्त पर वह काम आ सकें लेकिन, यदि आप बैंक की पासबुक की एंट्री कराने जाएं और आपके खाते की राशि शून्य बताए तो शायद आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाए. कुछ ऐसा ही मामला पन्ना के बरगढ़ी खुर्द क्षेत्र के लोगों का है, जहां गरीब और मजदूरी करके अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले मजदूरों की जमा पूंजी इलाहाबाद बैंक के बरगढ़ी खुर्द शाखा खाताधारकों के पैसे शून्य बता रहा है. खाताधारकों ने बैंक संचालक आशीष श्रीवास्तव पर उनके पैसे निकालने का आरोप लगाया है, जिसके बाद खाताधारकों ने मामले की शिकायत पन्ना कलेक्टर से की है.
बैंकों में भी सुरक्षित नहीं पैसे, खाताधारकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर लगाई गुहार - बैंक संचालक आशीष श्रीवास्तव
पन्ना में मजदूरों की जमा पूंजी इलाहाबाद बैंक के बरगढ़ी खुर्द शाखा खाताधारकों के अकाउंट में पैसे शून्य बता रहा है. खाताधारकों ने बैंक संचालक आशीष श्रीवास्तव पर उनके पैसे हड़पने का आरोप लगाया है, जिसके बाद खाताधारकों ने मामले की शिकायत कलेक्टर से की है.
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने पैसे बैंक में जमा कराए हैं, लेकिन बैंक संचालक आशीष श्रीवास्तव ने कोई भी रकम बैंक में जमा नहीं कराई है. फरियादियों का कहना है कि उन्हें बस उनकी मेहनत की कमाई मिल जाए. उनका कहना है कि उनकी जीवनभर की कमाई बैंक में जमा थी, लेकिन अब उनके पास फूटी कौड़ी भी नहीं है. वहीं इस मामले में कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा कि इस मामले में तकनीकी टीम मामले का पता लगाएगी और जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.