पन्ना।पन्ना को दुनियाभर में हीरों की नगरी के नाम से जाना जाता है. यही कारण है कि, पन्ना सहित आस-पास के जिलों के लोग यहां पर अपनी किस्मत आजमाने पहुंचते हैं. कुछ ऐसा ही पन्ना में आज फिर एक मजदूर के साथ हुआ, दरअसल मजदूर (laborer found diamond) की किस्मत रातों-रात बदल गई और वह लखपति बन गया. बता दें कि हीरापुर टपरियन निवासी अरविंद कोंदर जिसे जेम्स क्वालिटी का 5 कैरेट 70 सेंट का उज्ज्वल किस्म का हीरा मिला है.
पन्ना में चमकी मजदूर की किस्मत, मिला जेम्स क्वालिटी का 5 कैरेट 70 सेंट का हीरा, लाखों में हैं कीमत
पन्ना की धरती ने एक मजदूर की किस्मत को हीरे की तरह चमका दिया है और अब वह मजदूर रातों-रात लखपति बन गया है. मजदूर को जेम्स क्वालिटी का बड़ा हीरा मिला है. जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताई जा रही है. (laborer found diamond)
इतनी है हीरे की कीमत:मजदूर ने हीरा विभाग से पट्टा लेकर हीरापुर टपरियन की उथली हीरा खदान में हीरे की खदान लगाई थी, जिसे आज एक चमचमाता हुआ हीरा मिला है. मजदूर ने इस हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है, वहीं इस हीरे की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है. हीरा विभाग के हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि "यह जेम्स क्वालिटी का हीरा है, आने वाली नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा. वहीं 1 जून से आज तक हीरा विभाग में करीब 5 छोटे-बड़े हीरे जमा हुए है, इन सब हीरों को आने वाली नीलामी में रखा जाएगा."
पिछले दिनों भी मिला था हीरा:पिछले दिनों एक घरेलू महिला चमेली रानी को भी खदान में चमचमाता हुआ हीरा मिला था, जिसे देखकर महिला की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बता दें कि 10 लाख कीमत का हीरा मिलने से महिला रातोरात लखपती बन गई थी. इसी के साथ कुआं निवासी प्रताप सिंह यादव ने अपनी गरीबी से परेशान हो कर फरवरी में सरकारी हीरा खदान के लिए खनन का आवेदन दिया था. सरकारी खनन क्षेत्र में उसे 10x10 की जमीन का हीरा खदान खोदने के लिए पट्टा स्वीकृत हुआ था. जिसमें उसने दिन रात मेहनत की और अब रातों रात उसकी किस्मत बदल गई. गरीब मजदूर आज लखपति बन गया, उसे खदान से एक हीरा मिला इस हीरे का वजन 11.88 कैरेट था. जिसकी अनुमानित कीमत 30 लाख से ऊपर बताई गई थी.