पन्ना।देशभर में हीरे के लिए मशहूर पन्ना जिले में एक ऐसी नदी बहती है, जोबेशकीमती हीरा उगलने के लिए देश भर में विख्यात है. अजयगढ़ क्षेत्र से बहने वाली उस नदी को रूंझ नदी के नाम से जाना जाता है. कई लोगों की किस्मत इस नदी ने चमका चुकी है. जिसके बाद रोजाना कई लोग अपनी किस्मत आजमाने नदी किनारे पहुंच जाते हैं. कई लोगों को रूंझ नदी अब तक रंक से राजा बना चुकी है.
देश की इकलौती नदी
बेशकीमती हीरों के लिए देश और दुनिया में विख्यात पन्ना जिले में कब किसकी किस्मत बदल जाए, ये कोई नहीं जानता. पन्ना की रत्नगर्भा धरती में पग-पग पर हीरे पाए जाते हैं. यहां उथली हीरा खदानों के साथ नदी भी है जो हीरा उगलने के लिए जानी जाती है. ये देश की इकलौती नदी है, जहां नदी से निकलने वाले कंकड़ों के साथ-साथ हीरा भी मिलते हैं. शायद यही वजह है कि रूंझ नदी से निकलने वाले कंकड़ों में हीरे भी मिलते हैं.