पन्ना। लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव और नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव में पन्ना राज घराने का हमेशा ही हस्तक्षेप रहा है, लेकिन कई चुनाव में पन्ना राज घराना चुनाव से अपनी दूरियां बनाये हुए था. खजुराहो-कटनी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने कविता सिंह को टिकट दिया है, कविता पन्ना राजघराने से ताल्लुक रखती हैं, इसलिये उन्हें राज परिवार का साथ भी मिल रहा है.
लोकसभा चुनावः कविता सिंह को मिला राजघराने का साथ, क्या इस सीट पर बनेगी कांग्रेस की बात - पन्ना
खजुराहो-कटनी लोकसभा सीट से राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाली कांग्रेस प्रत्याशी कविता सिंह को पन्ना राज घराने का साथ मिल गया है. इस सीट पर राज परिवार का सपोर्ट मिलने पर कांग्रेस को फायदा हो सकता है.
खजुराहो-कटनी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने कविता सिंह को टिकट दिया है, जो पन्ना और छतरपुर दोनों ही राजघरानों से ताल्लुक रखती हैं कविता सिंह का पन्ना में मायका और खजुराहो में उनकी ससुराल है, इसलिये अब पन्ना राज परिवार के सदस्य और पूर्व सांसद लोकेंद्र सिंह ने चुनाव में उनका प्रचार-प्रसार और सहयोग की बात कही है.
महाराजा लोकेन्द्र सिंह का कहना है कि कविता सिंह हमारी भतीजा बहु हैं, हमें खुशी है कि छतरपुर और पन्ना में मोदी की नहीं राजाओं की लहर है और अगर खुद मोदी भी खजुराहो लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे, तो उन्हें भी मुश्किल पड़ेगा. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कविता सिंह का कहना है कि हमारे पूर्वज जनता के सेवक रहे हैं, पीढ़ी दर पीढ़ी ये सिलसिला चलता आ रहा है और अब मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिला है.