मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना: दिल्ली से लौटी महिला निकली कोरोना पॉजिटिव, कचौरी गांव सील

शाहनगर जनपद पंचायत के कचौरी गांव में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गांव को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

panna
panna

By

Published : Jun 28, 2020, 4:55 PM IST

पन्ना। शाहनगर जनपद पंचायत के कचौरी गांव में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गई है, वो बीते 20 जून को दिल्ली से अपने मायके कचौरी आई हुई थी. दिल्ली से आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसका सैंपल लेकर 24 जून को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी जांच रिपोर्ट 26 जून की देर रात को प्राप्त हुई. रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गई है.

रिपोर्ट प्राप्त होते ही स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित महिला को शाहनगर के क्वारंटाइ सेंटर शासकीय खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट बालक छात्रावास में लाया गया. बाद में 27 जून को संक्रमित महिला को जिला अस्पताल के डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है. स्थानीय प्रशासन द्वारा कचौरी गांव पहुंचकर संक्रमित महिला की प्रथम कांटेक्ट हिस्ट्री का पता किया गया, जिसमें 18 व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी 18 लोगों को शाहनगर क्वारंटाइन सेंटर लाया गया है, जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनके सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजा जाना है.

इसके बाद कचौरी ग्राम को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अपने घर से बिना प्रशासन की अनुमति के नहीं निकलेगा और ना ही कोई व्यक्ति अनुमति के बिना यहां प्रवेश कर सकेगा. पुलिस प्रशासन द्वारा कचौरी गांव के सभी आने-जाने वाले मार्ग को बैरिगेट लगातार बंद कर दिया गया है. कचौरी में बिना प्रशासन की अनुमति के आवागमन पर रोक लगाई गई है. सभी लोगों को घर में रहने की हिदायत दी गई है और स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लगातार ग्रामीणों की स्क्रीनिंग का कार्य कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details