पन्ना। वृंदावन के रूप में बुंदेलखंड का विख्यात पन्ना जिले का जुगल किशोर मंदिर सबसे अनूठा मंदिर है. यहां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. हर बार की तरह इस बार भी मंदिर में आयोजित होने वाली परंपराओं ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. मंदिर में साल भर भगवान विष्णु के सभी अवतारों को आकर्षित झांकियों से सजाया जाता है.
पन्ना के बीचों बीच स्थित जुगल किशोर मंदिर श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र है. ढाई सौ साल से भी पुराने मंदिर और भगवान जुगल किशोर के चमत्कारों को लेकर कई कथाएं प्रचलित हैं. यहां पूरे साल सजने वाली अलग-अलग झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहती हैं.