मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, जुगल किशोर मंदिर में लगती है आकर्षक झांकियां

पन्ना में वृंदावन के रूप में बुंदेलखंड का विख्यात पन्ना जिले का जुगल किशोर मंदिर सबसे अनूठा मंदिर है. यहां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया.

धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

By

Published : Aug 24, 2019, 10:10 AM IST

पन्ना। वृंदावन के रूप में बुंदेलखंड का विख्यात पन्ना जिले का जुगल किशोर मंदिर सबसे अनूठा मंदिर है. यहां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. हर बार की तरह इस बार भी मंदिर में आयोजित होने वाली परंपराओं ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. मंदिर में साल भर भगवान विष्णु के सभी अवतारों को आकर्षित झांकियों से सजाया जाता है.

पन्ना के जुगल किशोर मंदिर की जन्माष्टमी

पन्ना के बीचों बीच स्थित जुगल किशोर मंदिर श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र है. ढाई सौ साल से भी पुराने मंदिर और भगवान जुगल किशोर के चमत्कारों को लेकर कई कथाएं प्रचलित हैं. यहां पूरे साल सजने वाली अलग-अलग झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहती हैं.

जन्माष्टमी के दिन जुगल किशोर मंदिर के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु यूं ही खींचे चले आते है. भगवान को श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव के दिन वृंदावन के वस्त्र पहनाए जाते हैं. रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. कृष्ण जन्मोत्सव आयोजन के दौरान भगवान की विशेष आरती उतारी गई. उसके बाद दर्शनार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया.

बता दें कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी यहां मनाया जाने वाला साल का सबसे बड़ा त्यौहार है साथ ही भगवान जुगल किशोर अपने हर भक्त की मनोकामना पूरी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details