मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में नकल कराने का आरोप, कलेक्टर से की गई शिकायत - कक्षा 6 वीं का परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय में 6वीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी करने का आरोप एक समाजसेवी ने लगाया है. जिसकी शिकायत समाजसेवी राजेश दीक्षित ने कलेक्टर पन्ना और स्कूल के प्राचार्य से भी की है.

जवाहर नवोदय विद्यालय पर गड़बड़ी का आरोप

By

Published : Apr 8, 2019, 3:08 PM IST

पन्ना। एक समाजसेवी और पेशे से वकील राजेश दीक्षित ने जवाहर नवोदय विद्यालय के अप्रैल महीने में हुई 6वीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत कलेक्टर पन्ना और स्कूल के प्राचार्य से भी की है. उनका आरोप है कि कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा के लिए मनहर महिला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय आरपी विद्यालय को केंद्र बनाया गया था. परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र के अंदर हॉल में बैठने का समय सुबह 9:30 से 11:30 तक का था, लेकिन निर्धारित समय के बाद भी कुछ परीक्षार्थियों से हॉल में बिठाकर पेपर दिलवाया गया.

समाजसेवी राजेश दीक्षित


वहीं शासकीय मनहर कन्या उच्चतर विद्यालय के प्राचार्य पर 5 हजार रुपए लेकर बच्चों को नकल करवाने का भी आरोप राजेश दीक्षित ने लगाया है. वकील की मानें तो अगर इस तरह से बच्चे स्कूलों में एडमिशन लेंगे, तो देश का भविष्य कैसे बनेगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा में एक भी पुलिसकर्मी की ड्यूटी नहीं लगाई गई थी. जिससे पहले से ही बच्चों को चिन्हित कर उन्हें नकल करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details