मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माँ-बाप के कर्मों की सजा भुगतेगा मासूम, मां के साथ रहेगा जेल में - Murder due to illegal relationship

पन्ना जिले में एक हत्या का मामला सामने आया है. अवैध संबंध को लेकर युवक महिला को परेशान करता था. महिला ने पूरी जानकारी पति को बताकर एक महिला साथी के साथ मिलकर युवक की हत्या कर, शव खाई में फेंक दिया था. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Husband and wife murdered young man
पति-पत्नी ने मिलकर की युवक की हत्या

By

Published : Dec 13, 2019, 12:02 AM IST

Updated : Dec 14, 2019, 12:00 AM IST

पन्ना। शहर के कोतवाली थाना के ढहलान चौकी में 32 साल के युवक संतोष कुशवाहा का 3 दिन पहले शव मिला था. पुलिस जांच में पता चला कि अवैध संबंध के चलते पति-पत्नी और एक अन्य महिला साथी ने मिलकर संतोष कुशवाहा का गला घोंटकर हत्या की थी. बता दें कि मृतक का आरोपी इंद्र कुमार कुशवाहा की पत्नी खुशाली कुशवाहा के साथ शादी के पहले अवैध संबंध थे. शादी के बाद भी संतोष खुशाली को परेशान करता था.

पति-पत्नी ने मिलकर की युवक की हत्या

खुशाली ने परेशान होकर अपने पति और महिला साथी के साथ प्लानिंग करके संतोष कुशवाहा की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर शव को खाई में फेंक दिया था. इस पूरे हत्याकांड में आरोपी महिला का 7 महीने के मासूम को भी मां-बाप की सजा भुगतनी पड़ेगी. बच्चे की उम्र कम होने से वो भी अपनी मां के साथ जेल में रहेगा. पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी का कहना है कि, इस बारे में न्यायालय के विशेषज्ञों की सलाह ली जा रही है.

Last Updated : Dec 14, 2019, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details