पन्ना।प्रदेश में किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है. गुनौर में आए दिन अधिकारियों-कर्मचारियों से जनता काफी परेशान और नाराज है. धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि शिवराज सरकार में किसान परेशान हो रहा और गुनौर में जंगल राज चल रहा है.
गौरतलब है कि किसान डीएपी खाद के साथ ही यूरिया, बिजली की समस्या से परेशान हैं, जिसको लेकर विगत दिनों किसान क्रांति सेना के संभागीय अध्यक्ष शंकर पटेल के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुनौर को ज्ञापन सौंपा था, ज्ञापन में दो दिवस का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन दो दिन बीतने के बावजूद किसानों को खाद बीज यूरिया डीएपी व बिजली की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, जिससे नाराज किसान क्रांति सेना के संभागीय अध्यक्ष शंकर पटेल के नेतृत्व में दर्जनों किसानों के साथ तहसील परिसर गुनौर के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.
शंकर पटेल ने कहा कि जब तक किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे. किसानों ने प्रशासन पर अपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की जनता ने 15 वर्षों से बैठी सत्ता में शिवराज सरकार को घर बैठाने का काम किया था, लेकिन शिवराज सरकार ने लोकतंत्र का गला घोंटकर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर पीछे के दरवाजे से सत्ता पर आसीन तो हो गए, लेकिन किसान की स्थिति जस की तस है.