पन्ना। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, हर दिन जिले में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं पवई में भी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर के व्यापारियों ने तीन दिन तक अपने-अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने का फैसला लिया है.
बढ़ते संक्रमण के चलते पवई नगर के व्यापारियों ने 3 दिन बाजार बंद करने का लिया फैसला - Delegated application to SDM
पवई में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यापारियों ने स्वेच्छा से तीन दिन अपने प्रतिष्ठानों को बंद करने का फैसला लिया है, वहीं इसे लेकर एसडीएम को आवेदन सौंपा है.
पवई नगर के व्यापारियों ने 3 दिन बाजार बंद करने को लेकर एसडीएम को आवेदन सौंपा
पवई के व्यापारियों ने अपनी इच्छा से शुक्रवार, शनिवार और रविवार को अति आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर, सभी पवई नगर की दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया है. वहीं व्यापारियों ने एसडीएम को स्वेच्छा से तीन दिन दुकानें बंद करने को लेकर आवेदन सौंपा है, जिस पर अभिषेक सिंह ठाकुर एसडीएम पवई ने व्यापारियों के इस काम की सराहना की है और प्रशासनिक सहयोग देने की बात कही है.