जुगल किशोर मंदिर में अनोखी पहल, पॉलीथिन में प्रसाद देना होगा बंद - पॉलीथिन में प्रसाद देना होगा बंद
जिले में ऐतिहासिक जुगल किशोर मंदिर में अनोखी पहल की गई है, जिसमें श्रद्धालुओं और दुकानदारों को पॉलीथिन में प्रसाद लेने के लिए सख्त मना किया गया है.
जुगल किशोर मंदिर
पन्ना। पर्यावरण संरक्षण के लिए ऐतिहासिक जुगल किशोर मंदिर में सराहनीय पहल शुरू की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को पॉलीथिन मुक्त बनाना चाहते हैं, जिसके बाद पन्ना के जुगल किशोर मंदिर के आसपास दुकानदारों और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है. अब यहां प्रसाद पॉलीथिन में नहीं दिया जाएगा.