पन्ना।जिले के शाहनगर थाना अंतर्गत दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पुरानी रंजिश के कारण 30 वर्षीय युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. पीड़ित बृजेन्द्र सिंह राठौर पर पांच लोगों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया और मौके से फरार हो गये.
कटनी रेफर किया : घायल को हंड्रेड डायल की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक होने की वजह से उसे कटनी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं घटना के बाद पुलिस के द्वारा धारा 341,307, 34 दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन आरोपी अभी भी फरार हैं.