पन्ना। लॉकडाउन शुरू हुए लगभग 18 दिन हो चुके है. लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों से लगातार अपील भी की जा रही है. सुरक्षा के लिए पुलिस दिन-रात लगातार मेहनत कर रही है. पन्ना जिले में पुलिसकर्मियों के परिवारों वालों के लिए टीम बनाई गई है, जो जरूरी सामान लाने का कार्य करती है.
दिन-रात लोगों की सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों के घर तक पहुंचाया जा रहा जरूरी सामान - पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी
लॉकडाउन के चलते पन्ना जिले में पुलिसकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, लेकिन उनके परिवारवालों को समस्या ना हो, इसके लिए एक टीम बनाई गई है, जो उनके घरों तक जरुरी सामान पहुंचा रहे हैं.
![दिन-रात लोगों की सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों के घर तक पहुंचाया जा रहा जरूरी सामान Important items being transported to policemen's house](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6726840-390-6726840-1586433772440.jpg)
कई पुलिसकर्मियों की ड्यूटी थानों सहित नाकों पर भी लगाई गई है, जो दिन-रात चौकन्ने होकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. ऐसे में पुलिसकर्मी जो ड्यूटी की वजह से घर नहीं आ पा रहे हैं. उनके लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा एक टीम बनाई गई है, जो जरूरी सामान परिवार वालों तक पहुंचाएगी.
पुलिसकर्मियों को टीम के सदस्यों के नंबर वितरित किये गए हैं, जो सूचना मिलते ही उनके घरों में पहुंचते हैं. बाजार से जरूरी सामान लाया जा रहा है, ताकि ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के परिवारवालों को किसी भी प्रकार की समस्यों का सामना न करना पड़े.