मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केन नदी से हो रहा रेत का अवैध उत्खनन, कांग्रेस ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन - रेत पर राजनीति

पन्ना में इन दिनों अवैध रेत उत्खनन का मुद्दा गरमाया हुआ है. जिले के अजयगढ़ में रेत माफिया केन नदी से लगातार रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं, जिसके खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया.

Illegal sand quarrying from the Ken River
केन नदी से अवैध रेत उत्खनन का विरोध

By

Published : Dec 30, 2019, 6:08 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 7:38 PM IST

पन्ना। जिले में इन दिनों रेत के अवैध उत्खनन का मुद्दा गरमाया हुआ है. कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भी उन्हीं के पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा लगातार जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.

केन नदी से अवैध रेत उत्खनन

पन्ना के अजयगढ़ में रेत माफिया केन नदी से लगातार रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. जबकि मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा नई रेत नीति के तहत खदानें पंचायतों को दे दी गई थी, ताकि मजदूरों से रेत भरवाकर रेत का विक्रय किया जाए और ग्रामीणों को भी रोजगार मिले. लेकिन रेत माफियाओं के द्वारा मशीनों को केन नदी में उतारकर लगातार उत्खनन किया जा रहा है.

इधर विपक्ष ने कांग्रेस के नेताओं द्वारा ही रेत उत्खनन करने वाले लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. वहीं कांग्रेस के कुछ नेता इस बात को गलत बता रहे हैं और जिला प्रशासन पर सही तरीके से कार्रवाई न करने के भी आरोप लगाए रहे हैं, जिस कारण जिले में रेत पर राजनीति चरम पर है.

Last Updated : Dec 30, 2019, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details