पन्ना। जिले के गुनौर विधानसभा में भले ही मूलभूत सुविधाएं मुहैया नहीं. लेकिन गांव-गांव शराब पहुंचाने वाले शराब माफियाओं के गुर्गे सक्रीय हैं. क्षेत्र में अवैध मोटर साइकिल और वीआईपी चार पहिया वाहन में भरकर गैर कानूनी तरीके से खुलेआम शराब की सप्लाई हो रही है. पुलिस और प्रशासन अब तक कोई ठोस और कारगर कदम नहीं उठाया पाया है.
लोगों का आरोप है कि शराब माफियाओं को अगर पानी का ठेका दे दिया जाता तो सुबह सवेरे ही घर-घर पानी की बोतलों में शराब की सप्लाई हो जाती. क्षेत्र में प्रशासन ने भी आंखे मूंद रखी हैं. सब कुछ जानने के बावजूद अधिकारी गैर-कानूनी रुप से अवैध शराब की सप्लाई पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. इलाके में ऐसा कोई गांव नहीं जो शराब के अवैध ठेकेदारों के शिकंजे से बाहर हो. शराब माफियाओं पर किसी किस्म की नकेल नहीं. अब नई पीढ़ी भी इसकी चपेट में आने से नहीं बची है.