पन्ना।जिले में भले ही अब तक कोरोना का कोई भी मरीज नहीं मिला हो, लेकिन जिस तरीके से पड़ोसी जिला बांदा उत्तर प्रदेश में दो पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, कहीं ना कहीं इससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सागर रेंज के आईजी अनिल शर्मा ने जिले का दौरा कर पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं.
कोविड-19 : आईजी अनिल शर्मा ने लिया पुलिस की तैयारियों का जायजा, दिए जरूरी निर्देश - पन्ना न्यूज
पन्ना में कोविड-19 से निपटने के लिए सागर रेंज के आईजी अनिल शर्मा ने जिले का दौरा कर पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं. अभी जिले में एक भी केस सामने नहीं आया है, लेकिन फिर भी आईजी ने यूपी से लगी सीमा अजयगढ़, पन्ना चौकी, कलिंजर का दौरा किया और सीमाओं को पूरी तरह से बंद करने के आदेश दिए हैं.
उन्होंने यूपी से लगी सीमा अजयगढ़, पन्ना चौकी, कलिंजर का दौरा किया और सीमाओं को पूरी तरह से बंद करने के आदेश दिए हैं. पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि दूसरे जिले और प्रदेश से कोई भी व्यक्ति किसी भी कीमत में जिले में नहीं आने पाए. साथ ही उन्होंने अपील की है कि कोरोना को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस ही एक उपाय है इसको लेकर सभी लोगों को शासन के आदेश का पालन करना चाहिए.
आईजी ने पुलिस मुख्यालय के पुलिस लाइन में आइसोलेशन सेंटर का भी दौरा किया. आइसोलेशन वार्ड में जहां कोविड-19 ड्यूटी में लगाए गए 19 जवानों को रखा जाएगा और उनकी रहने सहित सभी तैयारियों की गई हैं. जिससे वे अपने परिवार से भी दूर रहें और यह रोग किसी तरह ना फैले. आईजी ने पुलिस मुख्यालय में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड के लिए पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी और आरआई देविका सिंह की सराहना भी की.