पन्ना। जिले में होली की खुशियों में उस समय खलल पड़ गया. जब गांव के एक दंपत्ति ने आपसी विवाद में खुदकुशी कर ली. दरअसल पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका देख पति ने भी गहरे कुंड से छलांग मार कर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.
मातम में बदली होली की खुशियां, पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका देख पति ने भी कर ली खुदकुशी - पन्ना
जिले में होली की खुशियों में उस समय खलल पड़ गया. जब गांव के एक दंपत्ति ने आपसी विवाद में खुदकुशी कर ली. दरअसल पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका देख पति ने भी गहरे कुंड से छलांग मार कर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.
panna
बता दें कि जिले के बृजुपर थाना अंतर्गत आने वाले बरहोकुदकपुर गांव में दंपति के खुदकुशी करने के बाद सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक पेशे से मजदूर पति-पत्नी में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कि दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया है.
मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं लोगों की गवाही पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.