पन्ना। जिले के गुनौर थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय विवाहित महिला का हत्या से सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक मृतका के पति ने ही उसकी पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी. हत्या के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पति ने पत्थर से कुचलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
पन्ना जिले के गुनौर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पति ने पत्नी की पत्थर से कुचलकर की हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी रमाकांत राजपूत नशे और जुए का आदी है, जो पहले भी कई गंभीर आरोपों में जेल जा चुका है. जिसका संपति को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके चलते उसने रात को सोते समय अपनी पत्नी की हत्या करके फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Last Updated : Jan 26, 2020, 3:33 PM IST