पन्ना। जिले के सिमरिया थाना अंतर्गत आने वाले हरदुआ खमरिया में महिला की हत्या मामले में पुलिस को 24 घंटे के अंदर कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने हत्या के आरोपी पति दामोदर लोधी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है आरोपी ने मामूली विवाद पर लोहे की रॉड से मृतका के सिर पर वार किया था.
हत्या का आरोपी पति पुलिस गिरफ्त में, पत्नी को लोहे की रॉड मारकर हो गया था फरार - पन्ना न्यूज
पन्ना के हरदुआ खमरिया में मामूली विवाद पर पत्नी की हत्या करने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मृतका आशा बाई कुछ दिन पहले मायके हरदुआ खमरिया गई थी, जहां कुछ दिन में उसका पति भी आ गया और दो दिन वहां रहा. इसी दौरान उनके बीच विवाद हो गया, जिस पर पति ने लोहे की रॉड से पत्नी के सिर पर जोरदार प्रहार किया. जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया था.
घटना सामने आने के बाद से ही पुलिस मर्ग कायम कर फरार पति की तलाश शुरू की थी, जिसमें पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. अब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.