पन्ना।जिले के कलेक्टर के द्वारा एन्टी माफिया अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें अतिक्रमणकारियों और भू-माफियाओं पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसका खामियाजा गरीब और बेसहाय लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है. कई गरीब परिवारों को कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे अपने नन्हे-मुन्हे बच्चों के साथ रहना पड़ रहा है.
बिना नोटिस गरीबों का गिराया आशियाना, ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर लोग - नगर पंचायत के कर्मचारी
पन्ना जिले के पवई नगर पंचायत में राजस्व और पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा वार्ड नंबर-9 में लगभग 100 गरीब लोगों को बिना नोटिस दिए उनका मकान गिरा दिया गया.
मामला उस वक्त सामने आया जब लगभग एक दर्जन महिलाओं ने अपने बच्चों सहित जनसुनवाई में पहुंचकर पन्ना कलेक्टर को एक लिखित शिकायती आवेदन पत्र सौंपा. मामला पवई नगर पंचायत का है जहां पर विगत 13 जनवरी 2020 को राजस्व और नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा वार्ड नंबर-9 में लगभग 100 गरीब लोगों के बिना नोटिस दिए उनका मकान गिरा दिया गया.
आवेदन देने आई महिलाओं का कहना है कि बिना नोटिस के उनके घर गिराने की वजह से वो बेघर हो गए हैं, जिस कारण से उन्हें काफी समस्यों का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं महिलाओं का आरोप है कि कर्मचारी उनका सामान भी उठा कर ले गए हैं, जिस कारण से उन्हें काफी समस्यों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कर रहे हैं, लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.