मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल प्रबंधन की संवेदनहीनता, बीमार बच्ची के पिता से उठवाया ऑक्सीजन का सिलेंडर

पन्ना जिला चिकित्सालय से एक बार फिर चर्चाओं में बना हुआ है, जहां अपनी बेटी का इलाज करवाने पहुंचे बेबस पिता से वहां के कर्मचारियों ने ऑक्सीजन का सिलेंडर उठवाया. इस दौरान पिता कहता रहा कि, उसे अपनी बेटी के पास जाना है, लेकिन कर्मचारियों ने एक ना सुनी. पढ़िए पूरी खबर.

hospital staffs ask sick girl father to move the oxygen cylinder in panna
बीमार बच्ची के पिता से ढुलवाया ऑक्सीजन सिलेंडर

By

Published : Jul 7, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 9:30 AM IST

पन्ना।जिला चिकित्सालय अपने अव्यवस्थाओं और कर्मचारियों के गलत बरताव के लिए चर्चाओं में रहता है. ऐसा ही एक मामला बारिश के दौरान पन्ना जिला चिकित्सालय में देखने को मिला, जहां एक पिता अपनी बेटी का इलाज करवाने पहुंचा. बच्ची को बॉटल लगी थी, इस दौरान उसका पिता बेटी के पास बैठ रहा, तभी आस्पताल के कर्मचारियों ने उसे अपने काम पर लगा दिया. जिसे वीडियो में साफ देखा जा सकता है.

बीमार बच्ची के पिता से ढुलवाया ऑक्सीजन सिलेंडर

बेबस पिता से जिला चिकित्सालय के कर्मचारियों ने बारिश में ऑक्सीजन का सिलेंडर इधर से उधर ले जाने के लिए कहा और अपने काम से पल्ला झाड़ते नजर आए. वार्ड में भर्ती बच्ची को बॉटल चढ़ रही थी, जहां बच्ची काफी देर तक अकेली रही और उसके पिता को अस्पताल के कर्मचारियों ने काम पर लगा दिया.

इस दौरान पिता कहता रहा कि, उसकी बेटी अकेली है, मुझे बेटी के पास जाने दो, लेकिन कर्मचारियों ने उसकी एक ना सुनी. वहीं जब इस मामले में सिविल सर्जन से बात की गई, तो उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details