मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पन्ना के ऐतिहासिक मंदिरों का होगा जीर्णोद्धार - Renovation of Temples

पन्ना को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने के चलते 1.24 करोड़ की लागत से शहर के सभी ऐतिहासिक मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.

Historical temples of Panna will be renovated under Mini Smart City project
पन्ना के मंदिरों का जीर्णोद्धार

By

Published : Mar 1, 2020, 8:23 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:08 PM IST

पन्ना। मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 1.24 करोड़ रुपए की लागत से शहर के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार कार्य कराया जाना है, जिसकी शुरुआत शहर के ऐतिहासिक बलदेव जी मंदिर से हो रही है. मंदिर में पुताई की तैयारियों के तहत मंदिर के गुंबद के चारों ओर बांस का मचान बनाया गया है. जिसमें खड़े होकर मजदूर गुंबद की पुताई कर सकेंगे.

पन्ना के मंदिरों का जीर्णोद्धार

इसके साथ ही नगर के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का उन्नयन का कार्य है इसके तहत नगर के प्रमुख मंदिरों में विकास संबंधी कई कार्य कराया जाना प्रस्तावित हैं. मिनी स्मार्ट सिटी योजना के तहत नगर के सबसे प्रसिद्ध भगवान जुगल किशोर मंदिर में स्मार्ट वाहन पार्क को व्यवस्थित बनाया जाना है, जिसके चलते मंदिर की पुटाई, वाटर प्यूरीफायर, एलइडी स्क्रीन, लाइटिंग और मरम्मत के कार्य कराए जाएंगे जिनसे इन मंदिरों की सुंदरता और बढ़ जाएगी.

बता दें कि पन्ना में कई ऐतिहासिक मंदिर है जो विश्व के अद्वितीय मंदिरों में की श्रेणी में आते हैं. पन्ना के मंदिरों को देखने के लिए विदेशों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं लेकिन रखरखाव के अभाव में यह मंदिर कि स्थति खराब हो गई थी. वहीं मिनी स्मार्ट सिटी के अंतर्गत फिर से इन मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जाएगा.

Last Updated : Mar 1, 2020, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details