मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, तीन गंभीर, 24 घायल

पन्ना में एक बस का एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं 24 लोग घायल हैं. इनमें से तीन लोग गंभीर हैं.

accident
एक्सीडेंट

By

Published : Dec 16, 2020, 9:09 PM IST

पन्ना।जिले में एक बस का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में एक युवक की मौत मौके पर ही मौत हो गई. वहीं करीब 24 लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. सभी घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस और 100 डायल के जरिए पन्ना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें-इंदौर में 100 से ज्यादा स्पीड में कार दौड़ाती युवती ने ब्रेक समझकर एक्सीलेटर पर रखा पैर, पांच जख्मी

जानकारी के मुताबिक मेंगो ट्रेवल्स की बस बांदा से सतना होते हुए नागपुर जा रही थी. इसी दौरान पन्ना-सतना बॉर्डर के पास पहाड़ीखेरा चौकी अंतर्गत बस की रफ्तार तेज होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटने की वजह से कई यात्री बस के नीचे घंटो तक दबे रहे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details