मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना में सुबह से हो रही झमाझम बारिश, उफान पर नदी-नाले, गृहस्थी हुई पानी-पानी - weather update of panna

पन्ना जिले में सुबह से ही झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहा, जहां नदी, नाले और झरने उफान पर आ गए. वहीं लोगों उमस भरी गर्मी से राहत मिली.

heavy rainfall
पन्ना में हो रही झमाझम बारिश

By

Published : Aug 12, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 3:53 PM IST

पन्ना। जिले में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है, जहां मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सुबह से ही कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहा. लगभग सभी नदी-नाले और झरने उफान पर आ गए हैं, पिछले 8 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा है.

लगातार हो रही बारिश की वजह से जहां किलकिला कुंड और बृहस्पति कुंड उफान पर आ गया है तो वहीं दूसरी ओर डोभा गांव के कुछ घरों में पानी भर गया है. इससे उनकी गृहस्थी का सारा सामान पानी में भीग गया है. हालांकि बरसात से किसानों को फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि जिले भर में अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई थी.

जिले में अच्छी बारिश नहीं होने से किसान बेहद परेशान और उदास थे, मगर झमाझम बारिश के चलते किसानों के चेहरे खिल गए हैं, सुबह से जारी बारिश ने किसानों और लोगों को चुभती और उमस भरी गर्मी से भी राहत पहुंचाई है.

Last Updated : Aug 12, 2020, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details