पन्ना। जिले में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है, जहां मौसम विभाग के अलर्ट के बाद सुबह से ही कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहा. लगभग सभी नदी-नाले और झरने उफान पर आ गए हैं, पिछले 8 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा है.
पन्ना में सुबह से हो रही झमाझम बारिश, उफान पर नदी-नाले, गृहस्थी हुई पानी-पानी - weather update of panna
पन्ना जिले में सुबह से ही झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहा, जहां नदी, नाले और झरने उफान पर आ गए. वहीं लोगों उमस भरी गर्मी से राहत मिली.
![पन्ना में सुबह से हो रही झमाझम बारिश, उफान पर नदी-नाले, गृहस्थी हुई पानी-पानी heavy rainfall](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8391206-1086-8391206-1597225744243.jpg)
लगातार हो रही बारिश की वजह से जहां किलकिला कुंड और बृहस्पति कुंड उफान पर आ गया है तो वहीं दूसरी ओर डोभा गांव के कुछ घरों में पानी भर गया है. इससे उनकी गृहस्थी का सारा सामान पानी में भीग गया है. हालांकि बरसात से किसानों को फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि जिले भर में अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई थी.
जिले में अच्छी बारिश नहीं होने से किसान बेहद परेशान और उदास थे, मगर झमाझम बारिश के चलते किसानों के चेहरे खिल गए हैं, सुबह से जारी बारिश ने किसानों और लोगों को चुभती और उमस भरी गर्मी से भी राहत पहुंचाई है.