पन्ना। देश में कोरोना महामारी के चलते लॉकडॉउन चल रहा है. जिस वजह से हर वर्ग के व्यापारियों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का एक ऐसा तबका परेशानियों से गुजर रहा है, जिस तरफ किसी भी नेता और अधिकारी का ध्यान नही है. जिले के सलेहा क्षेत्र के करीब गांवों के करीब 3 हजार किसान पान की खेती पर निर्भर हैं. पान की खेती करने वाले किसान इन दिनों भारी नुकसान झेल रहे हैं.
कोरोना काल में पान की निकली जान, किसानों को भारी नुकसान, मुआवजे के लिए हो रहा परेशान - पान के किसानों को भारी नुकसान
पन्ना जिले के पान की खेती करने वाले किसानों को लॉकडाउन की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. पान सड़ने के चलते दुर्गंध आने लगी है, जिस पर किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
पान पककर तैयार है लेकिन लॉकडाउन की वजह से पान की सप्लाई नही हो पा रही है. जिस वजह से पान की खेती करने वाले किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है. आलम यह है कि बरेजों में पान सड़ने लगा है. जिन किसानों ने पान तोड़कर घर पर रख लिए थे वे भी खराब हो गए हैं.
ऐसे में पान के किसानों ने पान की सप्लाई करने के लिए पास जारी करने सहित मुआवजा की मांग की है. जब इस विषय पर बीजेपी जिलाध्यक्ष रामबिहारी चौरसिया से बात की तो उन्होंने पान किसानों को हर संभव मदद दिलाने की बात कही है.