पन्ना।जिले मेंकोरोना विकराल रूप ले रहा है, लगातार पन्ना शहर में नए कोरोना वायरस मरीजों के मामले सामने आ रहे हैं. जिस वजह से स्वास्थ्य विभाग की टीम में हड़कंप मचा गया है. दूसरा लगातार बदल रहा मौसम भी स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि शहर में रुक-रुककर हो रही बारिश और धूप निकलने की वजह से लोगों में सर्दी, जुखाम और मौसम की बीमारियों का भी खतरा मंडरा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के आगे दोहरी चिंता, बदलते मौसम के मद्देनजर रखें सावधानी - कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा
पन्ना जिले में जहां पहले ही कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ बदलते मौसम के चलते फैल रही सीजन की बीमारियों ने स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है.
![स्वास्थ्य विभाग के आगे दोहरी चिंता, बदलते मौसम के मद्देनजर रखें सावधानी Health department appeals to the people](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8327659-thumbnail-3x2-im.jpg)
स्वास्थ्य विभाग की लोगों से अपील
स्वास्थ्य विभाग की लोगों से अपील
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग इस बदलते मौसम में अपना ध्यान रखें, बाहर की चीजों का कम इस्तेमाल करें. साथ ही सामान्य सर्दी जुखाम और कोरोना के लक्षण काफी हद तक मिलते हैं, इसलिए संदिग्ध लगने पर व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दें और अपनी जांच करवाएं लापरवाही बिल्कुल भी ना करें.
Last Updated : Aug 8, 2020, 9:48 AM IST