पन्ना।गाइड का कहना है कि उसने अपने कार्य के दौरान यह पाया कि बाघिन पी-234 (23) जिसने तीन शावकों को जन्म दिया था, जिसका एक शावक लापता है. इसकी सूचना गाइड द्वारा मौखिक रूप से अपने वन परीक्षेत्र अधिकारी को दी गई किंतु सूचना पर भी वन परीक्षेत्र अधिकारी द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया.
अफसरों से की शिकायत :वन प्रेमी होने के नाते भरत यादव ने सोशल मीडिया में जब यह बात कही और इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो पहले तो गाइड को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. जब गाइड द्वारा शावक के गायब होने के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत किए तो उसे पद से ही पृथक कर दिया गया.