मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Panna Tiger Reserve : पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन पर गाइड ने लगाए मनमानी के आरोप - पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन पर आरोप

देश- दुनिया में बाघों की पुनर्स्थापना के लिए विख्यात पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन पर गाइड भरत यादव ने मनमानी के आरोप लगाए हैं. भरत यादव ने शिकायती आवेदन पत्र प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और वन मंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा है. (Accuses on Panna Tiger Reserve management) (Guide accuses management of arbitrariness)

Accuses on Panna Tiger Reserve managemen
पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन पर मनमानी के आरोप

By

Published : Jul 22, 2022, 5:44 PM IST

पन्ना।गाइड का कहना है कि उसने अपने कार्य के दौरान यह पाया कि बाघिन पी-234 (23) जिसने तीन शावकों को जन्म दिया था, जिसका एक शावक लापता है. इसकी सूचना गाइड द्वारा मौखिक रूप से अपने वन परीक्षेत्र अधिकारी को दी गई किंतु सूचना पर भी वन परीक्षेत्र अधिकारी द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया.

अफसरों से की शिकायत :वन प्रेमी होने के नाते भरत यादव ने सोशल मीडिया में जब यह बात कही और इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो पहले तो गाइड को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. जब गाइड द्वारा शावक के गायब होने के संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत किए तो उसे पद से ही पृथक कर दिया गया.

Panna Tiger Reserve: मंडला टूरिजम क्षेत्र में दो शावकों के साथ पानी में मस्ती करती दिखी बाघिन, रोमांचित हो उठे पर्यटक

प्रबंधन ने आरोप नकारा :इस मामले में पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा का कहना है कि जैसे-जैसे शावकों की उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे वह अपना क्षेत्र बनाते हैं. अभी फिलहाल इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं है कि कोई शावक गायब हुआ हो. मामले की जांच की जा रही है. (Accuses on Panna Tiger Reserve management) (Guide accuses management of arbitrariness)

ABOUT THE AUTHOR

...view details