मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच पुलिसकर्मी पेड़ों पर पक्षियों के लिए कर रहे हैं ये अनूठी पहल, लोगों से की अपील - Ajaygarh Police Station Incharge Arvindra Kujur

पन्ना के अजयगढ़ थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ के आरक्षकों के साथ गरीबों की मदद कर रहे हैं. इसके साथ थाना प्रभारी गर्मी में पक्षियों और परिंदों का भी विशेष ध्यान रख रहे हैं.

good job policeman for the birds
पेड़ों पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर रहे पुलिसकर्मी

By

Published : Apr 22, 2020, 5:49 PM IST

पन्ना। देशभर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगाया है ताकि कोरोना संक्रमण के फैलने से रोका जा सके. जिला प्रशासन गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों के लिए भोजन की व्यवस्था सुनिशिचित करने में लगा हुआ है. वहीं पन्ना के अजयगढ़ थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ के आरक्षकों के साथ गरीबों की मदद कर रहे हैं. इसके साथ थाना प्रभारी गर्मी में पक्षियों और परिंदों का भी विशेष ध्यान रख रहे हैं.

पन्ना के अजयगढ़ थाना प्रभारी अरविंद्र कुजूर और आरक्षक बृषकेतू रावत व सर्वेन्द्र विश्रामगंज घाटी क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में पेड़ों पर पानी के डिब्बे टांगकर सराहनीय काम कर रहे हैं. उन्होंने अभी तक कई जगहों पर पानी के डिब्बे टांगे हैं और परिंदों को पानी पीने की व्यवस्था की है.

अजयगढ़ थाना प्रभारी ने इस कार्य को करते हुए आम लोगों से भी अपील की है कि देश आज विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है. जिसमें हम सभी जिम्मेदार नागरिकों का कर्तव्य है कि गरीब, असहाय, लोगों का ध्यान रखते हुए पशु पक्षियों का भी ख्याल रखना चाहिए.

अजयगढ़ पुलिस के परिंदों को पानी पिलाने के इस सराहनीय कदम की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है और कई लोग इस पहल से जुड़कर अपने अपने घरों के बाहर बेजुबान पक्षियों और जानवरों के लिए पानी पीने की व्यवस्था कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details