पन्ना। जिले के गुनौर थाना अंतर्गत ग्राम मझयारी में सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई. इसी दौरान किसान अपनी बकरियां चरा रहे थे. जहां 39 बकरियों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.
पन्ना: आकाशीय बिजली गिरने से 39 बकरियों की मौत - बकरियों पर गिरी बिजली
पन्ना जिले के ग्राम मझयारी में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 39 बकरियां चपेट मे आ गई. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने किसानों को प्रति बकरी के हिसाब से प्रकरण दर्ज करवाकर जल्द से जल्द आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है.
आकाशीय बिजली गिरने से 39 बकरियों की मौत
घटना की जानकारी मिलते ही गुनौर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां किसानों का बुरा हाल था. जिसको देखते हुए उप निरीक्षक नर्मदा प्रसाद पटेल और नायब तहसीलदार आकाश नीरज ने पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और किसानों ने प्रशासनिक सहायता का आश्वासन दिया है.
घटना में किसान रामप्यारे लुलिया की 4 बकरियां, मिट्ठू लाल 4, शिव प्रसाद 5, भाईलाल लुलिया 6, गमंकश लुलिया 14, घसोती लुलिया 4, शिव राम लुलिया एक, कामता लुलिया एक बकरी थी.