मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सर्जन की 'सर्जरी'! चार हजार के लिए चौपट 'नौकरी' - General Surgeon Doctor Gulab Tiwari

मरीज से ऑपरेशन के लिए चार हजार रुपये की रिश्वत मांगने वाले पन्ना जिला अस्पताल के जनरल सर्जन को सागर लोकायुक्त ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया है.

General Surgeon of Panna District Hospital arrested taking bribe of 4 thousand
रिश्वत लेते जनरल सर्जन गिरफ्तार

By

Published : Feb 5, 2021, 8:21 PM IST

पन्ना। अभी कुछ दिन पहले ही अजयगढ़ के तहसीलदार को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था और शुक्रवार को फिर सागर लोकोयुक्त ने कार्रवाई कर पन्ना जिला अस्पताल के जनरल सर्जन को गिरफ्तार किया है. जिला अस्पताल में पदस्थ जनरल सर्जन डॉक्टर गुलाब तिवारी 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए हैं.

रिश्वत लेते जनरल सर्जन गिरफ्तार

क्या है मामला

फरियादी मुकेश कुशवाहा लगभग 15 दिन पहले पाइल्स की बीमारी के चलते पन्ना जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुआ था. जिसका इलाज जनरल सर्जन डॉक्टर गुलाब तिवारी कर रहे थे. फरियादी मुकेश कुशवाहा के पास आयुष्मान कार्ड भी था और फरियादी ने अपने इलाज के लिए आयुषमान कार्ड भी लगाया था बावजूद इसके बार-बार डॉक्टर के द्वारा पैसों के लिए परेशान किया जा रहा था.

रिश्वत लेते जनरल सर्जन गिरफ्तार

परेशान होकर फरियादी ने सागर लोकायुक्त में इसकी शिकायत की, जिसके बाद सागर लोकायुक्त की टीम के द्वारा ट्रैपिंग की कार्रवाई की गई और आखिरकार डॉक्टर गुलाब तिवारी के निवास पर पहुंचकर लोकायुक्त की टीम ने उन्हें चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details