मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में खोला गया निशुल्क प्याऊ, सभी को मिलेगा ठंडा पानी - Community Health Center Powai

पन्ना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में निशुल्क प्याऊ सेंटर खोला गया. जिले के समाजसेवी युवाओं, प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों ने मिलकर यह प्याऊ सेंटर खोला है.

Free piau opened in Community Health Center Powai in Panna
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में खोला गया निशुल्क प्याऊ

By

Published : Apr 27, 2020, 4:24 PM IST

पन्ना। कोरोना महामारी के बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री कान्हू राजा और मित्र मंडल गरीबों को जरूरी सामान मुहैया करा रहे हैं. वहीं अब उन्होंने शासकीय अस्पताल पवई में आने वाले मरीज और स्टाफ के लोगों के लिए निशुल्क प्याऊ खोला है.

जिसमें आरो का ठंडा पानी कंटेनर के माध्यम से उपलब्ध रहेगा. इसमें नगर के समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारियों और पत्रकारों का भी सहयोग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details