मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना में आई टेस्ट शिविर का आयोजन - panna

पन्ना में 32 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निशुल्क आंखो कि जांच के शिविर का आयोजन पन्ना के बस स्टेंड पर किया गया. साथ ही लागो को यातायात के नियमों का पालन करने की अपील भी की गई.

A free eye check-up camp was organized under Road Safety Month.
ड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत निशुल्क आंखो की जांच के शिविर का किया आयोजन गया.

By

Published : Feb 5, 2021, 2:21 AM IST

पन्ना। मध्य प्रदेश में 32वां सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अलग-अलग तरीकों से लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में आज पन्ना के प्राणनाथ बस स्टैंड में निशुल्क आंखो कि जांच के शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बस चालकों, ऑटो चालकों, कंडक्टर, हेल्पर आदि की आंखो की निशुल्क जांच की गई. कार्यक्रम में अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आरटीओ और बस यूनियन के अध्यक्ष शामिल हुए.

ड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत निशुल्क आंखो की जांच के शिविर का किया आयोजन गया.
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आमलोगो को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम का सहीं तरीके से प्रचार-प्रसार नहीं होने के चलते वे विफल हो जाते हैं. ऐसे ही पन्ना में शिविर का प्रचार-प्रसार सही तरीके से नहीं होने के कारण ना ऑटो चालक और ना ही बस चालक कार्यक्रम में पहुंचे. जिसे देखते हुए यातायात विभाग के कर्मचारियों ने बस चालकों और ड्राइवरों को पकड़कर जांच करवाई. इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है किस प्रकार सरकारी योजनाएं महज औंपचारिकता रह गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details