मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा: घूस दो घर लो! - Forgery in PM residence

पन्ना जिले के ग्राम पंचायत पटनाकला में पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. यहां सरपंच और उसके परिजन आवास के लिए ग्रामीणों से पैसों की मांग करते हैं. जो हितग्राही पैसे नहीं देते हैं उन्हें सरपंच अपात्र घोषित कर देते हैं.

Forgery in PM residence
पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़ा

By

Published : Feb 11, 2021, 6:47 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 7:57 PM IST

पन्ना। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में मनमानी, फर्जीवाड़े की शिकायत के मामले आना कोई नई बात नही है. जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते आये दिन किसी न किसी हितग्राहियों के साथ योजनाओं में लापरवाही और मनमानी के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला पन्ना जिले के पवई जनपद तहत ग्राम पंचायत पटनाकला से सामने आया है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पीएम आवास में सरपंच, सचिव व उनके परिजनों पर फर्जीवाड़े के आरोप है. हितग्राहियों का आरोप है कि दर्जनों पात्र हितग्राहियों को लिस्ट से बाहर कर दिया है और आवास के लिए हितग्राही योजना के लाभ के लिए इधर उधर भटक रहे है.

पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़ा

पैसे लेने के बाद ही करते हैं 'पात्र'

हितग्राही धीरेंद्र खम्परिया ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए पीएम आवास योजना चलाई है. लेकिन अधिकारी और कर्मचारी योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. हितग्राही ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो हितग्राही पात्र थे उन्हें अपात्र कर दिया और जो अपात्र थे उन्हें पात्र कर दिया. हितग्राही ने आरोप लगाते हुए कहा कि पटनाकला पंचायत में सरपंच का बेटा पंचायत का काम देखता है और पंचायत में ही शासकीय टीचर है. ये लोग ग्रामीणों से लेनदेन के बाद ही तय करते हैं कि किसी पात्र करना है और किसे अपात्र करना है. इस तरह से यह लोग पंचायत में भ्रष्टाचार कर रहे हैं. हितग्राही धीरेंद्र खम्परिया ने कहा कि उन्होंने इस मामले में कई आलाधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन अभी तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़ा

धमकाने का आरोप

वहीं ग्रामीण अन्नू ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच का बेटा मनोज खम्परिया वहीं सरपंच के नाम से सारे काम करता है. ग्रामीण ने आरोप लगाया कि वह ही ग्रामीणों को धमकाता है और उन्हीं से पैसा की मांग करता है. ग्रामीण अन्नू ने कहा कि उनका मकान भी आवास योजना के तहत आया था लेकिन पैसे नहीं देने के कारण उसने हमारी नाम पात्र की लिस्ट से हटवा दिया. क्योंकि हमने उसे पैसे नहीं दिए थे.

ग्राम पंचायत पटना

पात्रों के नहीं काट सकता कोई नाम- कलेक्टर

कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि पीएम आवास में जितने भी लोगों के नाम आवास स्वीकृत है. उन सभी के नाम किसी सरकारी भवन की इमारत पर पेंट कराने के निर्देश दिए गए हैं. सारी पंचायतों में जिनके नाम आवास में है उनके नाम पेंट है. उन नामों को ना तो कोई काट सकता है और नहीं ही कोई जोड़ सकता है. इसके अलावा हर जनपत पंचायत में शिकायत के लिए एक सेल गठित किया गया है. यदि किसी को वहां कोई परेशानी है तो वह वहां जाकर अपनी समस्या दर्ज करवा सकता है.

Last Updated : Feb 11, 2021, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details