पन्ना। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में मनमानी, फर्जीवाड़े की शिकायत के मामले आना कोई नई बात नही है. जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते आये दिन किसी न किसी हितग्राहियों के साथ योजनाओं में लापरवाही और मनमानी के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला पन्ना जिले के पवई जनपद तहत ग्राम पंचायत पटनाकला से सामने आया है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पीएम आवास में सरपंच, सचिव व उनके परिजनों पर फर्जीवाड़े के आरोप है. हितग्राहियों का आरोप है कि दर्जनों पात्र हितग्राहियों को लिस्ट से बाहर कर दिया है और आवास के लिए हितग्राही योजना के लाभ के लिए इधर उधर भटक रहे है.
पैसे लेने के बाद ही करते हैं 'पात्र'
हितग्राही धीरेंद्र खम्परिया ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए पीएम आवास योजना चलाई है. लेकिन अधिकारी और कर्मचारी योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. हितग्राही ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो हितग्राही पात्र थे उन्हें अपात्र कर दिया और जो अपात्र थे उन्हें पात्र कर दिया. हितग्राही ने आरोप लगाते हुए कहा कि पटनाकला पंचायत में सरपंच का बेटा पंचायत का काम देखता है और पंचायत में ही शासकीय टीचर है. ये लोग ग्रामीणों से लेनदेन के बाद ही तय करते हैं कि किसी पात्र करना है और किसे अपात्र करना है. इस तरह से यह लोग पंचायत में भ्रष्टाचार कर रहे हैं. हितग्राही धीरेंद्र खम्परिया ने कहा कि उन्होंने इस मामले में कई आलाधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन अभी तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.