पन्ना।सलेहा थाना क्षेत्र के ग्राम बिरवाही में खेत में बनी टपरिया में अचानक आग लगने से चार साल की मासूम बच्ची बुरी तरह झुलस गई. जिस वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. वहीं अपनी बहन को बचाने के लिए छह साल का भाई भी आग में बुरी तरह झुलस गया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
खेत में बनी टपरी में अचानक लगी आग, चार साल की मासूम की दर्दनाक मौत - आग
खेत में बनी टपरिया में अचानक आग लगने से वहां खेल रही चार साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बहन को बचाने में छह साल का भाई भी बुरी तरह झुलस गया.
![खेत में बनी टपरी में अचानक लगी आग, चार साल की मासूम की दर्दनाक मौत Scorching death in fire](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5994285-thumbnail-3x2-i.jpg)
आग में झुलसने से मासूम की मौत
आग में झुलसने से मासूम की मौत
वहीं इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों ही आदिवासी बच्चे खेत में बनी टपरिया में खेल रहे थे. वहीं पास में आग जल रही थी. देखते-देखते ही अचानक टपरा में आग लग गई और चार साल की बच्ची आग की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई और भाई घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 7, 2020, 8:16 PM IST