पन्ना। दक्षिण वन मंडल पन्ना के परिक्षेत्र पवई में नीलगाय का शिकार करने वाले चार लोगों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था.
वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, चार शिकारी गिरफ्तार - Nilgai poachers arrested
पन्ना के दक्षिण वन मंडल परिक्षेत्र पवई में 11 जनवरी को नीलगाय का अवैध शिकार करने वाले चार आरोपियों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
घटना का संबंध वन परिक्षेत्र शाह नगर और पवई से जुड़ा होने के कारण दक्षिण वन मंडल पन्ना अधिकारी मीना मिश्रा के द्वारा वन परिक्षेत्र पवई की वन अधिकारी श्वेता सिंह के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया था. गठित दल ने कड़ी मेहनत से इन चार आरोपियों को पकड़ा है.
आरोपियों ने बताया कि, उन्होंने नीलगाय का शिकार किया और मांस को आपस में बांटकर नीलगाय के चमड़े को फेंक दिया था. विभाग की टीम ने आरोपियों के कब्जे से शिकार करने वाली कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.