पन्ना।कमलनाथ सद्भावना मंच के कार्यकारी अध्यक्ष नेता सौरभ गौतम के नेतृत्व में भारतीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम में सेवा दल के जिला संयोजक राम बहादुर द्विवेदी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में युवा नेता सौरभ गौतम ने अगस्त क्रांति के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान वंदे मातरम का गायन किया गया. वहीं युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए संकल्पित हुए.
इस दौरान देश में बेरोजगारी की बढ़ती दर को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के नेता सौरभ गौतम ने कहा कि सरकार को देश में एनआरसी और एनपीआर के स्थान पर राष्ट्रीय रोजगार पंजीयन बनाना चाहिए. उन्होंने कहा , 'भारत के युवा एक बड़ी शक्ति हैं, जिन्हें ताकत देनी है. इसके लिए सब इस काम को आगे बढ़ाएं. देश का काबिल युवा बेरोजगार बैठा है. आवाज उठी है, तुम इसे सुनो सरकार. झूठ, जुमले, झांसे की दुकान अब करो बंद, क्योंकि देश का युवा मांग रहा है रोजगार. जहां देश का युवा रोजगार जाने के बाद लाचार था, मर रहा था इंसान, उनके जले पर नमक छिड़कते हुए मोदी ने चला दिया आत्मनिर्भर भारत अभियान.'