मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना में मनाया गया युवा कांग्रेस स्थापना दिवस, केंद्र सरकार पर साधा निशाना - युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस

पन्ना जिले में युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस कमलनाथ सद्भावना मंच के कार्यकारी अध्यक्ष सौरभ गौतम के नेतृत्व में मनाया गया. हालांकि इस मौके पर युवा नेता ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साथा. उन्होंने कहा कि, 'देश में पढ़े-लिखे युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार, मोदी राज में चल रहा जंगलराज.'

Foundation Day of Youth Congress celebrated
युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस

By

Published : Aug 9, 2020, 7:19 PM IST

पन्ना।कमलनाथ सद्भावना मंच के कार्यकारी अध्यक्ष नेता सौरभ गौतम के नेतृत्व में भारतीय युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम में सेवा दल के जिला संयोजक राम बहादुर द्विवेदी सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में युवा नेता सौरभ गौतम ने अगस्त क्रांति के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान वंदे मातरम का गायन किया गया. वहीं युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए संकल्पित हुए.

इस दौरान देश में बेरोजगारी की बढ़ती दर को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए भारतीय युवा कांग्रेस के नेता सौरभ गौतम ने कहा कि सरकार को देश में एनआरसी और एनपीआर के स्थान पर राष्ट्रीय रोजगार पंजीयन बनाना चाहिए. उन्होंने कहा , 'भारत के युवा एक बड़ी शक्ति हैं, जिन्हें ताकत देनी है. इसके लिए सब इस काम को आगे बढ़ाएं. देश का काबिल युवा बेरोजगार बैठा है. आवाज उठी है, तुम इसे सुनो सरकार. झूठ, जुमले, झांसे की दुकान अब करो बंद, क्योंकि देश का युवा मांग रहा है रोजगार. जहां देश का युवा रोजगार जाने के बाद लाचार था, मर रहा था इंसान, उनके जले पर नमक छिड़कते हुए मोदी ने चला दिया आत्मनिर्भर भारत अभियान.'

युवा कांग्रेस नेता सौरभ गौतम ने यह भी कहा कि पिछले 6 वर्षों में बढ़ती बेरोजगारी से युवा आक्रोशित हैं. पिछले 50 सालों में युवाओं ने ऐसे बेरोजगारी वाले काले दिन नहीं देखे थे. उन्होंने कहा कि, 'कोविड-19 के कुप्रंबधन और मोदी सरकार के अनियोजित लॉकडाउन ने समस्या को बदतर कर दिया है, ना जाने कैसी गंभीर बीमारी है, मोदी राज में जिधर देखो बेरोजगारी है' इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'देश में पढ़े-लिखे युवाओं को नहीं मिल रहा रोजगार, मोदी राज में चल रहा जंगलराज.'

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों के परिणाम स्वरूप बेरोजगारी 45 साल में उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है. सरकार की नीतियों ने युवाओं के रोजगार के सपने को कुचलने का काम किया है. हर भर्ती में हो रहे भ्रष्टाचार के चलते युवा हताश और निराश हो रहा है. बेरोजगारी चरम सीमा पर है, लेकिन बीजेपी का अंहकार युवा की आवाज को दबाने का प्रयास कर रहा है, जो अब नहीं दबेगी.

उन्होंने कहा कि रोजगार के बिना बीजेपी ने युवाओं को शक्तिहीन बना दिया है. ऐसे में बेरोजगारी के माहौल में देश तरक्की नहीं कर सकता. केंद्र के विभागों में खाली पड़े हजारों पदों पर शीघ्र नियुक्ति देकर बीजेपी सरकार को युवाओं के भविष्य पर छाए काले बादल हटाने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details