मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाहनगर से खत्म हुआ तेंदुए का आतंक, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

शाहनगर वन परिक्षेत्र के पौसी चौपरा में मंगलवार सुबह एक तेंदुआ दिखाई दिया था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी. वन विभाग की टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू कर उसे पकड़ लिया है.

By

Published : Mar 25, 2021, 4:28 PM IST

Leopard rescue
तेंदुए का रेस्क्यू

पन्ना।जिले के शाहनगर वन परिक्षेत्र के पौसी चौपरा में मंगलवार को वन विभाग की टीम ने एक तेंदुए का रेस्क्यू कर उसे पकड़ा है. वन विभाग के रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर शाहनगर वन परिक्षेत्र के अधिकारी आनंद शिवहरे ने बताया है कि उन्हें मंगलवार सुबह क्षेत्र में तेंदुए के दिखाई देने की खबर मिली थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर उसका रेस्क्यू ऑपरेशन किया.

तेंदुए का रेस्क्यू

तेंदुए का गोली मारकर शिकार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

पिंजरे मे कैद तेंदुआ

इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी देते हुए डीएफओ मीना मिश्रा ने बताया कि उनकी टीम ने मंगलवार दोपहर 1:30 बजे तेंदुए को पिंजरे मे कैद कर लिया था, जिसके लिए विभाग की टीम को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. इसके लिए तेन्दुए को बेहोश किया गया था. उन्होंने बताया कि तेंदुए को जल्द पन्ना टाइगर रिजर्व मे छोड़ दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details