पन्ना। जिले के वन परिक्षेत्र पवई के अंतर्गत बीते कुछ दिन पूर्व वन विभाग को सूचना मिली थी कि मां कलेही मंदिर परिसर के समीप मुरूम खोदी जा रही है. मुखबिर की सूचना पर वन परिक्षेत्र सहायक बीके खरे एवं सर्वजीत दुबे तत्काल मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. जहां पाया गया कि वन सीमा के अंदर जेसीबी से मुरूम खोदने के निशान पाए गए हैं. जिसके बाद वन विभाग ने पंचनामा और पीओआर की कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन को जब्त कर अपने कब्जे में कर लिया गया.
वन विभाग ने मुरूम खोदते JCB मशीन को किया जब्त, माइनिंग विभाग को सौंपा गया प्रकरण - सीबी मशीन जब्त
पन्ना जिले के पवई वन परिक्षेत्र में बीते दिनों मुरूम खोदने पर एक जेसीबी को जब्त कर लिया था. इस मामले में सरपंच ने दस्तावेज दिखाए हैं, जिसमें विधायक निधि से सामुदायिक भवन बनवाने की जानकारी है. इस पर वन विभाग के अधिकारियों ने अग्रिम कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को प्रकरण सौंप दिया है.
वहीं सुबह वन विभाग द्वारा टीम गठित कर मौके की विधिवत जांच व नापतोल की गई. जिसमें पाया गया कि जहां मुरूम खोदी गई है. वह स्थल शासकीय राजस्व भूमि में है. इस संबंध में सरपंच खमरिया द्वारा पूर्व में इसी स्थल पर विधायक निधि से सामुदायिक भवन भी बनवाया गया है. जिसके दस्तावेज सरपंच द्वारा प्रस्तुत किए गए हैं.
वन परिक्षेत्र अधिकारी नवी खान ने बताया कि चूंकि जांच में वन अपराध सिद्ध न होने पर वन विभाग द्वारा अग्रिम कार्रवाई हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से माइनिंग विभाग को प्रकरण सौंप दिया गया है.