मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रक्षकों ने उत्खनन कर उजाड़ा जंगल, करवाई पेड़ों की अवैध कटाई - Forest department officials

मंडला जिले में अमरैया बीट में वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों की मिलीभगत से वन विभाग की जमीन में अवैध उत्खनन करवाने का आरोप लगा है. ग्रामीणों का कहना है कि इसमें बड़े अधिकारी भी शामिल हैं.

Illegal mining in the forest
जंगल में हुआ अवैध उत्खनन

By

Published : May 20, 2020, 5:18 PM IST

पन्ना। वन मंडल के अंतर्गत आने वाले अमरैया बीट में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों की मिलीभगत से वन विभाग की जमीन में अवैध उत्खनन करवा दिया गया, इतना ही नहीं जंगल की जमीन में ही कुएं और तालाब तक खोद दिए गए हैं. लगभग 50 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन पर अवैध रूप से खेती हो रही है.

रक्षकों ने उजाड़ा जंगल

जंगल की जमीन को बदहाल करने के इस मामले से गांव वाले आहत हैं, गांव के कुछ लोगों का कहना है कि अगर इस बारे में वे शिकायत करते हैं तो उल्टा ग्रामीणों पर ही कार्रवाई कर दी जाती है. लोगों का कहना है की जंगल में जेसीबी मशीनों से खुदाई हुई है और आज से नहीं करीब चार-पांच सालों से लगातार जंगल की जमीन पर खेती की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि रेंजर बीट गार्डों की मिलीभगत से यह कारनामा हो रहा है.

जंगल में कटे पेड़

इस पूरे मामले में उत्तर वन मंडल के डीएफओ का कहना है कि ये बात सही है कि जंगल की जमीन में अवैध उत्खनन कर कुएं और तालाब खोदे गए हैं, हमने इसमें कार्रवाई की है. लेकिन ग्रामीण कर रहे हैं कि साहब ने छोटे कर्मचारियों पर तो कार्रवाई कर दी लेकिन मामले में लिप्त बड़े अधिकारियों को साहब बचाने में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details