मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने पर 5 लोग किए गए क्वारंटाइन, इलाके में फैली दहशत - Naraini Tehsil

उत्तरप्रदेश की नरैनी तहसील का एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जो पन्ना जिले के पांच लोगों के संपर्क में आया था. मामला सामने आने के बाद पांचों संदिग्धों को क्वारंटाइन किया गया है.

panna news
पन्ना न्यूज

By

Published : Apr 29, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 8:18 PM IST

पन्ना। उत्तर प्रदेश की नरैनी तहसील में कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. कोरोना संक्रमित अजयगढ़ के हरदी गांव के पांच लोगों के संपर्क में आया था. मरीज के संपर्क में आए हरदी गांव के पांच कोरोना संदिग्ध लोगों को जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन कर दिया है.

5 लोग किए गए क्वारंटाइन

इन लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज महाराष्ट्र से पैदल चलकर अपने गांव लौटा था. जिसके बाद उसकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली गई और उसके संपर्क में आने पांच लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया.

यूपी के कोरोना संक्रमित मरीज के साथ हरदी के पांच युवकों की दमोह में मुलाकात हुई थी. दमोह से ये सभी एक ट्रक के जरिए समिरिया तक आए थे. इसके बाद इनका संपर्क टूट गया था. जब युवक नरैनी पहुंचा, तो उसकी जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया. ये खबर मिलते ही अजयगढ़ क्षेत्र में लोगों मे कोरोना को लेकर दहशत फैल गई है.

Last Updated : Apr 29, 2020, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details