पन्ना। जिले में पांच कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. मरीज अस्पताल से घर के लिए रवाना हो गए हैं. स्वास्थ्य अमले ने बुके देकर इन मरीजों को विदा किया. इस दौरान CMHO मौजूद रहे. एक स्वस्थ हुए मरीज ने लोगों से अपील की है कि जो लोग कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो गए हैं, उन्हें विलेन की तरह ना देखें. मरीज ने कहा कि उसने वायरस से बचाव के लिए पूरी जागरुकता से काम लिया, फिर भी वह कैसे संक्रमित हो गया उसे पता नहीं है.
पांच कोरोना संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, अस्पताल से डिस्चार्ज होकर पहुंचे घर - पन्ना में कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज
जिले में कोरोना के पांच मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. CMHO ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बाकी मरीजों को भी जल्द डिस्चार्ज किया जाएगा.
स्वस्थ हुए 5 कोरोना मरीज
जिला हॉस्पिटल के CMHO का कहना है कि पन्ना जिले के लिए यह खुशी की बात है कि 20 में से 15 मरीज स्वस्थ होकर घर को लौट गए हैं. अब कोरोना के 5 मरीज ही जिला हॉस्पिटल में बचे हैं. बचे मरीजों को भी स्वस्थ होने के बाद जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
Last Updated : Jun 8, 2020, 9:54 PM IST