पन्ना। जिले के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान फायरिंग का मामला सामने आया है. विवाद की शुरूआत शनिवार से हुई जब 2 लोगों में वाहन पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ, उस दौरान समझौते से मामला सुलझ गया था, लेकिन रविवार को बहस बड़ गई और छोटा झगड़ा दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया.
पार्किंग विवाद में लाठी-डंडे चलने के बाद फायरिंग, दो घायल - 2 injured in firing of dispute
पन्ना के देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र में पार्किंग विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग तक हो गई, जिसके चलते दो लोग घायल हो गए पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
पार्किंग को लेकर हुआ विवाद
घटना की जानकारी लगते ही देवेंद्रनगर पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों को काबू किया. दोनों ही पक्ष के बीच काफी समय तक पथराव होता रहा और लाठी डंडे भी चलते रहे, पुलिस के पहुचंने के बाद मामला शांत हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एडिशनल एसपी बीकेएस परिहार ने बताया कि फिलहाल इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.