पन्ना । पन्ना के जंगलों में आग का आतंक फैला हुआ है. लाख कोशिशों के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. जिला चारों ओर से घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है. उत्तर और दक्षिण वन मंडलों के साथ-साथ पन्ना टाइगर रिजर्व भी है. पन्ना के जंगलों में कई तरह के वनस्पति और वन्यजीव पाए जाते हैं. गर्मी के मौसम में इन जंगलो में आग लगना सामान्य बात है.
जंगल में आग
पिछले एक सप्ताह से रोजाना किसी न किसी क्षेत्र में आगजनी की घटना सामने आई है. सबसे ज्यादा आग लगने के मामले पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन अजयगढ़ में देखने को मिले हैं. यहां कई जगहों पर आग का विकराल रूप भी दिखा. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.