मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगल में आग: ना हो जाए बड़ा अग्निकांड - panna

पन्ना के जंगलों में आए दिन आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. कई बार आग बड़ा रूप भी ले लेती है. लाख कोशिशों के बाद भी विभाग इन घटनाओं को काबू में नहीं कर पा रहा है.

fire broke out in panna jungle
पन्ना के जंगलों में आग

By

Published : Mar 24, 2021, 5:23 PM IST

पन्ना । पन्ना के जंगलों में आग का आतंक फैला हुआ है. लाख कोशिशों के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. जिला चारों ओर से घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है. उत्तर और दक्षिण वन मंडलों के साथ-साथ पन्ना टाइगर रिजर्व भी है. पन्ना के जंगलों में कई तरह के वनस्पति और वन्यजीव पाए जाते हैं. गर्मी के मौसम में इन जंगलो में आग लगना सामान्य बात है.

जंगल में आग

पिछले एक सप्ताह से रोजाना किसी न किसी क्षेत्र में आगजनी की घटना सामने आई है. सबसे ज्यादा आग लगने के मामले पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर जोन अजयगढ़ में देखने को मिले हैं. यहां कई जगहों पर आग का विकराल रूप भी दिखा. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

जंगल में लगी आग को बुझाने में नाकाम रहा वन विभाग

बार बार भड़क रही आग

जंगलों में आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक आग को लेकर अपनी तैयारियों का बखान कर रहे हैं. जमीनी हकीकत ये है कि जंगलों में इन दिनों आग का आतंक है. पन्ना के जंगलों में बार-बार आग भड़क रही है. लाख कोशिशों के बाद भी विभाग इन घटनाओं को काबू में नहीं कर पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details