मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना युवक कांग्रेस अध्यक्ष सहित 9 पर FIR दर्ज, ये है मामला - युवक कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय तिवारी

पन्ना जिले के धरमपुर में युवक कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय तिवारी के नेतृत्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली की समस्या पर प्रदर्शन किया था. इस मामले में पुलिस ने कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन मानते हुए मामला दर्ज किया है.

panna
पन्ना न्यूज

By

Published : Oct 16, 2020, 8:00 PM IST

पन्ना।पन्ना जिले के धरमपुर थाने में युवक कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय तिवारी सहित 9 अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिजली की समस्या पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया था. पुलिस ने कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन मानते हुए मामला दर्ज किया है.

वहीं मामले में अन्य 20 लोगों के खिलाफ भी विवेचना की जा रही है. पुलिस का कहना है कि, प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन किया था. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और न ही कई कार्यकर्ता मास्क लगाए हुए थे. लिहाजा पुलिस ने मामला दर्ज किया. वही कांग्रेस ने इसे द्वेष भावना की कार्रवाई बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details