मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फाइलेरिया दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ संगोष्ठी का आयोजन - Panna News

पन्ना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फाइलेरिया दिवस पर जगह जगह से आये डाक्टरों ने फाइलेरिया बीमारी और कुष्ठ रोगों के लक्षण व उपाय लोगों को बताए. साथ ही इस आयोजन में एसडीएम भी शामिल हुए.

Filaria seminar held  on Filaria Day in Panna
स्वास्थ्य केंद्र में हुई फाइलेरिया संगोष्ठी

By

Published : Jan 11, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 7:57 PM IST

पन्ना।जिले के पवई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय फाइलेरिया दिवस पर फाइलेरिया संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें भोपाल और पन्ना से आए डाक्टरों ने फाइलेरिया बीमारी और कुष्ठ रोगों के लक्षण व उपाय लोगों को बताए. एसडीएम के साथ अन्य लोगों ने फाइलेरिया की गोली खाकर फाइलेरिया अभियान की शुरुआत की.

संगोष्ठी का आयोजन


यह अभियान 13 जनवरी तक चलेगा जिसमें पवई खंड चिकित्सा के अंतर्गत आने वाले गावों में स्वास्थ्य विभाग फाइलेरिया की गोली खिलाएगा. वक्ताओं ने बताया कि फाइलेरिया गोली सभी को खाना चाहिए. जिससे फाइलेरिया जैसे रोग से मुक्ति मिलती है. साथ ही इस गोली से कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है.


इस संगोष्ठी में डॉक्टर सत्येंद्र पांडे भोपाल, डॉक्टर सुबोध खम्परिया जिला समन्वयक पन्ना, अभिषेक सिंह एसडीएम पवई किरण बागरी जी नगर पंचायत अध्यक्ष , खंड चिकित्सा अधिकारी ओम हरि शर्मा, डॉक्टर पी के नायक, कमलाकांत त्रिपाठी राम शरण तिवारी, अंगद सिंह बटुआ बागरी, आनंद विजय सिंह प्रमोद नगाइच रामप्रताप और स्वास्थ्य विभाग स्टाप मौजूद रहा.

Last Updated : Jan 11, 2020, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details