पन्ना।गुन्नौर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते कुछ बदमाशों ने साधु बाबाओं के साथ मारपीट कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ असामाजिक लोग साधु बाबाओं के साथ मारपीट और गाली गलौज कर रहे हैं. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
मामूली विवाद पर साधु बाबाओं के साथ मारपीट, आरोपी गिरफ्तार - gunnaur police station panna
पन्ना के गुन्नौर में मामूली विवाद पर साधु बाबाओं के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बाबाओं से मारपीट
बताया जा रहा है कि पन्ना के रहने वाले साधु-बाबा अपनी कार से गुन्नौर आए हुए थे, तभी जनपद पंचायत के सामने उनकी कार बाइक से टकराई गई. जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने साधु बाबाओं के साथ गली गलौज की और देखते ही देखते एक युवक ने बाबा के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना को देखते हुए सड़क पर लोगों की भारी भीड़ लग गई. इस दौरान किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.